पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, स्मैक की तस्करी करते तीन अभियुक्त किए गिरफ्तार।

हरिद्वार – कोतवाली रानीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी करते तीन अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी निहारिका सेमवाल ने बताया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में सलेमपुर चौक से जमालपुर जाने वाली नहर पटरी के पास से अवैध स्मैक की तस्करी में लिप्त दो अभियुक्त अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी 228 / 1 मांडकी धर्मशाला पटेल नगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर उम्र 39 वर्ष तथा दीपक बंसल पुत्र जयप्रकाश बंसल निवासी उपरोक्त उम्र 57 वर्ष को 47.11 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया। वही अभियुक्त गणों की निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 37 वर्ष को उसके घर से 67.55 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों में से राजा उर्फ इरफान पर पहले से अलग-अलग धाराओं में 10 मुकदमे पंजीकृत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here