पुलिस का मिशन महाव्रत पूरी तरह हवा-हवाई हुआ साबित!

बड़ी खबर : उत्तराखण्ड पुलिस का मिशन महाव्रत पूरी तरह हवा-हवाई साबित हुआ। सभी जनपदों में आज का दिन सामान्य दिन की तरह ही रहा। सभी जवान सामान्यतः ही अपनी ड्यटी कर रहे थे। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ख़त के अनुसार पुलिस कर्मी 6 जनवरी यानी आज प्रदेश भर में महाव्रत रखकर अपनी मांगों पर विरोध दर्ज करवाने वाले थे…

फ़ाइल् फोटो……

हमने कुछ पुलिस के जवानों से इस सम्बन्ध में बात भी की तो उनके द्वारा भी कहा गया कि महाव्रत जैसी कोई बात नहीं है। हमें अपने उच्च अधिकारियों पर पूर्ण विश्वास है। हम भली-भांति समझते हैं कि समस्याओं का निस्तारण सिर्फ विभागीय स्तर पर ही हो सकता है। हमारी समस्याएँ हमारे कर्तव्यों से बड़ी नहीं हो सकती है। हमें अपने अनुशासित पुलिस विभाग पर गर्व है….

फ़ाइल् फोटो……

श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने बताया कि पुलिस एक अनुशासित बल है और हमे अपने अनुशासन पर गर्व है। पुलिस कर्मी भी इसकी गरिमा को समझते हैं। हम समाज में अनुशासन लाते हैं, जो अपने पथ से भटक जाते हैं, उन्हें सही रास्ता दिखाते हैं। मिशन महाव्रत जैसी कोई बात नहीं है। यह केवल कुछ शरारती तत्वों द्वारा पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से किया गया कार्य है। यदि कोई बाहरी व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध ’’राष्ट्रीय सुरक्षा कानून’’ के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here