लंदन : सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां महिलाओं की संख्या पुरुष उपयोगकर्ताओं को पछाड़ने में लगी है, वहीं भारत में फेसबुक के कुल उपयोगकर्ताओं में मात्र 24 फीसदी महिलाएं हैं। एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
ब्रिटेन की कंसल्टेंसी वीआर सोशल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, औसतन, एशिया प्रशांत में 38 फीसदी फेसबुक उपयोगकर्ता महिलाएं हैं। वहीं भारत में देश के कुल उपयोकर्ताओं में महिलाओं का हिस्सा मात्र 24 फीसदी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में यह आंकड़ा 23 फीसदी है और पाकिस्तान में यह और कम मात्र 22 फीसदी है। न्यूजीलैंड में 59 फीसदी फेसबुक उपयोगकर्ता महिलाएं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण एशिया में उपयोगकर्ताओं में इस अंतर का कारण महिलाओं व पुरुषों के बीच इंटरनेट की पहुंच है।