पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी से करते है ये 5 उम्मीद.. जानिए

हम में से ज़्यादातर लोगों की आदत होती है सच्चाई को नकारने की ख़ासकर हम उन सच्चाइयों से नज़रें चुराते हैं जिससे हमें तकलीफ़ हो सकती है। हम झूठ का एक संसार अपने इर्दगिर्द बुन लेते हैं ये मानकर कि सब कुछ ठीक ठाक है।

ये अक्सर तब होता है जब आप किसी से प्रेम करते हैं और आपको इशारे मिल रहे हैं कि आपका पार्टनर आपको छोड़ने वाला है लेकिन आप इसे नजरअंदeज़ करने लगते हैं क्योंकि आप ब्रेक अप की तकलीफ से बचना चाहते हैं।

कभी-कभी पार्टनर इस बात का संकेत भी देते है, लेकिन महिलाएं इस बात को समझ नहीं पाती है। जिसके कारण कभी-कभी अलगाव तक बात बन जाती है। अगर आपके साथ भी यह समस्या है कि आप नहीं जानती कि आपसे आपका पति या फिर बॉयफ्रेंड क्या उम्मीद रखता है। वह क्या चाहता है, तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। हम आपको बताते है कि पुरुष अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी से क्या उम्मीद रखते हैं। जानिए….

उन्हे थोड़ा सा स्पेस दें
किसी रिश्तें के लिेए सबसे अहम है उन्हे वक्त देना ताकि वो आपके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सके पर उतना ही जरूरी है की आप उन्हे थोड़ा अकेले समय बिताने दें अगर उन्हें दोस्तों के साथ नाइटआउट या कॉकटेल पार्टी करनी है तो करने दें। वो बेड पर गीला तौलिया फैलाएं, या छुट्टियों में सोना पसंद करें, वो जो चाहें करने दें।

अगर उनकी किसी आदत से आप परेशान हैं तो उन्हें बताइये, लेकिन ज़बरदस्ती न करें। उन्हें खुद ब खुद एहसास होने दीजिये कि आपको उनकी किस बात से तकलीफ है।

अपने खास होने का एहसास कराएं
आप उन्हें ये एहसास दिलाएं की वो आपकी लाइफ में कितना महत्व रखती है। उनके साथ अपने हर पल को यादगार बनाएं। वो आपके लिए खास है उन्हे हरपल ये एहसास दिलाएं की वो आपके लिए कितना खास है। इसके लिए आप उन्हें गिफ्ट भी दे सकती है। या फिर कोई सरप्रपाइज पार्टी रख सकती है।

जब भी मिले नजरे, तो वह मुस्कराएं
कहा जाता है कि जो किसी से प्यार करता है उसकी हंसी के लिए वह कुछ भी कर सकता है। कुछ लोग तो ऐसे होते है जो मानते है कि इस मुस्काहट से उनका दिन अच्छा हो जाता है। इसलिए उसके खातिर हमेंशा जब भी नजरें मिलें और तुंरत मुस्कराएं। जिसे देखकर किसी भी तरह का गुस्सा काफूर हो जाएं। दिन-भर की थकान के बाद जब वो घर लौटकर आएं तो हंसता-मुस्कराता चेहरा देखकर तो उन्हें अच्छा लगेगा ही इसलिए ज्यादा गुस्सा न करें।

उनके साथ निजी पल बिताएं
पुरूष यही चाहते है की वो अपनी लेडी लव के साथ कुछ ऐसे पल बिताएं जिन्हे वो हमेशा याद रखें इसलिए अगर वो आपको अप्रोच करें, तो भले ही आपका मन न हो तब भी आप उनकी जरूरतों का ध्यान रखें। ऐर उसके साथ हर पल को यादगार बनाएं।

उनके लिए हमेशा सजें
जरा सोचिए किसी लड़के ने गंदे कपड़े है और बाल बिखरे हुए क्या आप ऐसे लड़के से बात करना चाहेगे जाहिर सी बात है नहीं, तो यही बात आप अपने पर सोचिए पुरूष यही चाहते है की उनकी  पत्नी या गर्लफ्रेंड कायदे से बनकर संवर कर रहें। जिसे देखकर उन्हे खुशी और सुकून मिलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here