कुलदीप राण/रुद्रप्रयाग: उत्तराखण्ड देवभूमि के नाम से जाना जाती है। यहां कदम कदम पर देवताओं का वास है। इन दिनों पहाड़ों के हर गाँव और शहर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के नजदीक जवाड़ी गाँव में भी रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है। रामलीला में एक ओर जहाँ पुरूषोत्तम श्री रामचन्द्र जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी जा रही है तो वहीं हास्य कलाकारों द्वारा ग्रामीणों का मनोरंजन भी किया जा रहा हैं। उत्तराखण्ड में इस तरह की धार्मिक परम्पराएं जहाँ लोगों को आस्था से जोड़े हुए हैं वहीं आपसी समन्वय और मिलन का भी प्रतीक माना जाता है। जवाडी गांव में पिछले 25 साल से रामलीला का आयोजन करते आ रहे देवी प्रसाद नौटियाल का कहना है कि हमारे गाँवों में अनेक कलाकार और प्रतिभाये मौजूद हैं, इस तरह के मंचन इन कलाकारों के लिए बेहतर मंच मुहैया करवाते हैं और यहीं से ये कलाकार निखरते हैं।