पीएम मोदी को सिर्फ गूगल पर सर्च करना और दूसरों के बाथरूम में झांकना पसंद है!

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के बाथरूम वाले भाषण ने खलबली मचा दी है। एक तरफ जहां भाजपा पीएम के बयान पर वाह वाही कर रही है। वहीं कांग्रेस और अन्य दल पीएम पर तरह तरह के तंज कस रहे है। कांग्रेस की तरफ से कई प्रतिक्रियाएं आ रही है।

rahul-and-akhilesh_650x400_51486791245
एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कांग्रेस के उपाध्याक्ष राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी  के ‘रेनकोट’, ‘जन्मपत्री’ और ‘गूगल’ वाले बयानों को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है. दरअसल, राहुल और अखिलेश यादव आज लखनऊ में साझा प्रेस वार्ता कर रहे थे. इसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया.

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ गूगल पर सर्च करना और दूसरों के बाथरूम में झांकना पसंद है. उन्हें जो भी जन्मपत्री निकालनी है निकाल लें. उन्होंने आगे कहा कि हम यूपी में युवाओं की सरकार चाहते हैं. यूपी के विकास के लिए 10 एजेंडा बनाया है.इन 10 एजेंडों से भी आगे जाकर काम करेंगे.हम किसानों की मदद करेंगे. हमारी सरकार भाईचारे की सरकार है.यूपी में सबकी सरकार होनी चाहिए. केंद्र का 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार का वादा झूठा है. यूपी की 99 प्रतिशत सीट पर कोई समस्या नहीं.

इसके साथ ही मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस फैसले पर भी सवाल उठाया जिसके तहत उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया. पीएम मोदी ने पूछा ‘जिस नेता से कांग्रेस के बड़े बड़े नेता किनारा करते हैं, अखिलेश जी आपने उसे गले लगा लिया. मुझे आपके विवेक पर संशय हो रहा है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here