पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा- “100 दिन का रिपोर्ट कार्ड तो ट्रेलर है पूरी फिल्म अभी बाकी है “

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के रांची में कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत की। पीएम के इस दौरे को झारखंड में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम ने हजारों रुपये की योजना शुरू करने के बाद जब जनता को संबोधित किया तो वह पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखे। पीएम ने कहा कि 100 दिन में उनकी सरकार के काम का ट्रेलर दिखा है और पूरी फिल्म बाकी है। यहां पीएम ने एक-एक कर विपक्ष पर निशाना साधा और अपनी सरकार के सौ दिन के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाई।

पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम पर INX मीडिया मामले में कार्रवाई हुई तो कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया। आज पीएम मोदी ने पहली बार इसपर चुप्पी तोड़ी और कहा कि जो लोग कभी खुद को कानून और अदालतों से ऊपर समझते थे, आज वो जमानत के लिए चक्कर काट रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने जनता का लूटा है, वह उसी जगह पहुंचेंगे जहां उन्हें होना चाहिए और कुछ लोग तो पहुंच भी गए हैं।

रांची की रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त मैंने आपसे कामगार-दमदार सरकार देने का वादा किया था, बीते सौ दिन में देश ने ट्रेलर देखा है अभी पूरी फिल्म बाकी है। पीएम ने इस दौरान तीन तलाक बिल, अनुच्छेद 370, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पुनर्गठन के साथ-साथ अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती सौ दिनों का रिपोर्ट कार्ड भी दिया। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने लोगों से अगले कार्यकाल के लिए भी राज्य की भाजपा सरकार का साथ देने की अपील की और कहा कि अब नए झारखंड के लिए, नए भारत के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है। अगले 5 वर्ष के लिए झारखंड फिर विकास का डबल इंजन लगाएगा, इसी विश्वास के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूं। आपको बता दें कि झारखंड के साथ-साथ इस बार महाराष्ट्र और हरियाणा में भी चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का भी ऐलान कर सकता है। झारखंड में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 65 से अधिक सीटें जीतने का टारगेट रखा है जबकि बीजेपी 2014 के विधानसभा चुनाव में 37 सीटें ही जीती थी। बीजेपी के सहयोगी आजसू को 5 सीटें मिली थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here