पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट जल्द होगा साकार, त्रिवेन्द्र सरकार ने किया ब्लूप्रिंट तैयार !

0
1509

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए सरकार ने समय निर्धारित कर लिया है. केदारनाथ के पुननिर्माण कार्यो को अजांम तक पहुंचाने के लिए चुनौतियों पर पार पाने के लिए त्रिवेन्द्र सरकार ने खाका तैयार कर लिया है.केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार केदारनाथ के पुननिर्माण कार्यों को आगामी यात्रा सीजन से पहले तक पूरा कर लिए जाने का राज्य सरकार ने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता मे हुई केदारनाथ के पुननिर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में पुननिर्माण कार्यों के कई अहम पहलुओ पर मंथन किया गया. इनमें विंटर सीजन में पुनर्निर्माण कार्यों को विपरित परिस्थतीयों के मौसम में किस तरह से अंजाम दिया जाएगा इसका खाका भी तैयार किया गया है.

सर्दी के समय बर्फबारी के दौरान रॉ मटीरियल तैयार करने पर फोकस किया जाएगा ताकि समय का सदुपयोग हो और इस तरह मौसम की चुनौतियों को पार कर लिया जाएगा. केदारघाटी को लेकर पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के सपने को साकार करने के लिए मौसम की बेरूखी से निपटने के लिए एक रणनीति तैयार कर ली गई है लेकिन यह देखना दिलचस्प है कि आखिर कैसे काग़ज़ों पर की गई यह तैयारी ज़मीन पर कैसे उतरती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here