पीएम की फटकार: कम करे फोन पर बात

0
899

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में सांसदों की जमकर खिंचाई की। प्रधानमंत्री ने अपनी क्लास में सांसदों को कम फोन पर बात करने की सलाह दी। उन्होंने कहा आप सभी बहुत काम करते है. लेकिन एक बार आप मोबाइल फोन पर दिनभर में जितनी बात करते है, उसका डाटा निकाल लीजिए. फिर दिनभर में फोन पर बात करने में 25 प्रतिशत की कटौती कर दीजिए. उसके बाद आप अपने कामों को समय से पूरा कर दिया करेंगे. इससे आपकी ऊर्जा भी बचेगी और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकेगें.

पीएम मोदी की क्लास

पीएम ने सांसदों को क12हा कि सरकार को बने दो साल हो चुके है। और आप लोग भी दो साल से सांसद का कार्यभार संभाल रहे है। पर आपके क्षेत्रों में वो काम नही हुआ है जितनी उम्मीद है। पीएम ने कहा की सरकारी योजनाओं के हिसाब से आपके क्षेत्र में जनता को कितना लाभ मिला इसकी रिर्पोट नही दी गई है। उन्होंने जल्द से जल्द सांसदों से रिर्पोट ऑनलाइन जमा कराने को कहा।

पीएम ने दिए एकस्ट्रा टिप्स
प्रधानमंत्री ने संसादों को चेताते हुए कहा कि जब आप फोन पर बात कर रहे है तो ये ध्यान रखिए कोई आपकी बात रिर्काड तो नही कर रहा। उन्होंने कहा कि 2005 में कुछ सांसदो का स्टिंग ऑपरेशन किया था। उन्होंने कहा कुछ लोग आपको लाच देकर फंसा सकते है, इसजिए सावधन रहे और लालच फसकर साजिश का शिकार न बने।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here