पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल के आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों (सड़क किनारे, खुले मैदान, होटल/ढाबों, फास्ट फूड की ठेलियों आदि) पर शराब पीने व पिलाने की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोकथाम हेतु “इवनिंग स्टॉर्म” अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री सुमित पाण्डे द्वारा स्वयं क्षेत्र में जाकर होटल ढाबों की चैकिंग की गयी तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ यातायात पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने व लोक न्यूसेन्स फैलाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 99 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।