पिथौरागढ़ – विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में संचालित हीरा देवी भट्ट विवेकानंद विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज का उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में नया कीर्तिमान बनाया।
जनपद पिथौरागढ़ में 94.8% अंक प्राप्त करके कक्षा 12वीं में प्रदेश में ग्यारहवे स्थान पर तथा जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिद्धार्थ पाण्डेय सॉफ्टवेयर इन्जीनियर बनना चाहते हैं।
वहीं 10वीं कक्षा में 94% अंक प्राप्त करके प्रदेश वरीयता सूची में 24वीं रेंक प्राप्त करके आयूष बिष्ट आईपीएस ऑफीसर बनना चाहते हैं। विद्यालय के प्रबन्ध समिति आचार्य परिवार सहित स्थानीय लोगों ने प्रशन्नता व्यक्त की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन चन्द्र शर्मा ने बताया कि विवेकानंद विद्या मन्दिर मुनस्यारी में शिक्षण व्यवस्था को और अधिक आधुनिक बनाने के निरन्तर प्रयास जारी हैं।