पिथौरागढ़ आपदा प्रभावित 300 लोगों का किया गया विस्थापन: सीएम धामी

0
325

देहरादून – पिथौरागढ़ के धारचूला आपदा ग्रस्त क्षेत्र से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इलाके में करीब 300 लोगों का विस्थापन किया गया है और उनके भोजन मेडिकल व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात पर बल देते हुए कहा कि सरकार पूरी तत्परता के साथ आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि सभी के सहयोग से ही आपदा पीड़ितों को लाभ पहुंचाया जा सकता है कुछ लोगों को मौके पर आर्थिक मदद भी कर दी गई है और जिलाधिकारी व सीडीओ जैसे ऑफिसर रोको मौके पर निगाह बनाए रखने व पीड़ितों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस तरीके से उत्तरकाशी के वर्णावत पर्वत का भूगर्भीय वैज्ञानिक विश्लेषण किया गया था उसकी जांच करवाई गई थी और उसके आधा तो उसका ट्रीटमेंट किया गया था। उसी तर्ज पर अब धारचूला भी भूगर्भीय जांच और विश्लेषण किया जाएगा जिससे धारचुला शहर बचा रह सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here