समाजवादी पार्टी में चल रहे कलह में अभी तक मुलायम,अखिलेश, शिवपाल और अमर शामिल दिख रहे थे। पर आज पार्टी के प्रदेश महासचिव आजम खां भी जंग में शामिल हो गए। आजम ने पार्टी में हो रहे कलह का जिम्मेदार सीधे तौर पर अमर सिंह को ठहरा दिया। और तो और आजम ने अमर सिंह को चोर तक कह दिया।
सपा में अपनों से ही चल रही जंग ने पार्टी की पोल खोल दी है। मुलायम को खास बताने वाले अमर सिंह जहां अखिलेश की बढ़ाई करते नही थक रहे थे। अब अमर खुद निशाने पर है।
आज़म खान ने कहा, ‘’जब मुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया तो चोर ख़ुद से क्यूं बोल पड़ा. चोर की दाढ़ी में तिनका क्यूं है. वो सफाई क्यूं दे रहे हैं.’’ आज़म खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ज़िम्मेदार पद पर हैं वो जो कह रहे हैं सही कह रहे हैं
अमर सिंह को लेकर सिर्फ आजम ही नही पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल ने भी अमर पर सीधा निशाना ताना था। रामगोपाल ने अमर पर पार्टी में गलतफहमी बढ़ाने के आरोप लगाया था। रामगोपाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जो समाजवादी नहीं हो सकता है वो आखिर मुलायमवादी कैसे हो सकता है.