पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग, BSF के दो जवान शहीद

indian-army

श्रीनगर: LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है. आज सुबह नौशेरा, सुंदरबनी और पालनावाला सेक्टर में पाक की ओर से सीजफायर तोड़ा गया है. छोटे ऑटोमेटिक हथियारों और मोर्टार से फायरिंग हो रही है. इससे पहले कल कठुआ, हीरानगर, अरनिया, राजौरी, सुंदरबानी और मेंढर में पाक की ओर से भारी गोलाबारी हुई. पाक फायरिंग में बीते 24 घंटे में दो जवान शहीद हुए हैं जबकि एक जवान जख्मी हुआ है. इस बीच भारत की ओर से भी पाक फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, जिसमें एक पाक रेंजर मारा गया है.

पाक रेंजर्स की कई चौकियों के तबाह होने की खबर है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ प्रमुख से बात कर पाक को माकूल जवाब देने के निर्देश दिए हैं. इस बीच सीमा के इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. लोग अपने घर छोड़कर भाग रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here