पौड़ी – पहाड़ों में लगातार हो रही गर्मी से बारिश होने से थोड़ा राहत मिली है। मौसम विभाग द्वारा जनपद पौड़ी के पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई थी, जिसके मद्देनजर जनपद पौड़ी के पाबौ, पैठाणी आदि ग्रामीण इलाकों अचानक से बारिश शुरू हो गयी। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ा राहत मिली, साथ ही बारिश के कारण लगातार बढ़ रहे तापमान में भी थोड़ा गिरावट दर्ज की जा रही है। बारिश होने से वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि बारिश ना होने के कारण वन अग्नि की घटनाएं लगातार पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ती जा रही थी और वन अग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाने में वन विभाग लगातार नाकाम सिद्ध हो रहा था।
बेमौसम हुई बारिश ने गर्मी के साथ ही वन विभाग को भी राहत दी है। वन रेंजर अनिल भट्ट ने बताया की पौड़ी के पहाड़ी इलाकों जिनमें पाबौ पैठाणी आदि इलाके शामिल है, जहां पर वन अग्नि की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी। उन्होंने कहा कि बारिश से जमीन में थोड़ा नामी रहेगी। जिसके कारण आने वाले दिनों में वन अग्नि की घटनाओं पर भी कमी दर्ज की जाएगी।