पहाड़ो ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर,उत्तराखंड समेत पूरे उत्तरभारत में कड़ाके की ठंड!

0
1398

शुक्रवार को दोपहर बाद सर्द हवाओं के साथ आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया। रात करीब आठ बजे बूंदाबांदी शुरू हुई तो पारा शून्य पर जा पहुंचा और बाजारों में सन्नाटा पसर गया। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से शनिवार को पहाड़ों की रानी में बर्फबारी हुई।

07ddn06

 

वहीं, जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक बर्फबारी हो रही है. जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों के लिए अगले 24 घंटों के लिए मध्यम खतरे वाली बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है और लोगों को सलाह दी गई है कि जोखिम वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं. हिमपात और हिमस्खलन अध्ययन केंद्र ने कहा है कि मध्यम खतरे की चेतावनी जम्मू कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, किश्तवाड़, राजौरी, डोडा, पुंछ और रियासी जिलों के लिए अगले 24 घंटे के लिए जारी की है जो हिमस्खलन जोखिम वाले क्षेत्र हैं.

img-20170107-wa0000

दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से रुक रुककर बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर में बारिश से ठंड बढ़ने के आसार हैं. आज सुबह तापमान बारह डिग्री था. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here