थाना मसूरी क्षेत्र में एल0के0डी0 रोड चील ढांग के पास एक पिकअप वाहन के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया। जिसमें सवार 03 व्यक्तियों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है सूचना पर थाना मसूरी तथा थाना कैंट की टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया तथा हादसे में घायल 01 व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में म्रतक व्यक्तियों के नाम:-
1- मनोज पुत्र तिलन सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी रिखोली गांव, पोस्ट- हाथीपाँव, थाना मसूरी देहरादून।
2- विक्रम सिंह पुत्र तिलक सिंह निवासी उपरोक्त, उम्र 27 वर्ष।
3- मुकेश पुत्र मदन सिंह निवासी उपरोक्त, उम्र 36 वर्ष।