पहले प्रधानमंत्री, जो जाएंगे शहीद चंद्रशेखर की जन्मस्थली

इंदौर। जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम की शुरूआत आज प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश से करेगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी शहीद चंद्रशेखर जन्मस्थली भाभरा (अलीराजपुर) जांएगे। मोदी वहां एक रैली को भी संबोधित करेगे। बता दे वर्ष1947 स्वतंत्रता दिवस के बाद अभी तक कोई भी प्रधानमंत्री भाभरा नही पहुंचा है। इस बात की पुष्ट्रि इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) संयज दुबे ने की।
राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने पर केंद्रित 70 साल आजादी, याद करो कुर्बानी अभियान की शुरूआत की जाएगी। 18348_103614039662058_998240_nनरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के भाबरा कस्बे में चंद्रशेखर आजाद के स्मारक में आज श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद भाबरा से करीब 10 किलोमीटर दूर झोतराड़ा गांव पहुंचेंगे, और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here