“पहचान लिया तुम्हे, आस्तीन के सांप” पढ़िए कांग्रेसियो ने किसे बताया आस्तीन का सांप…..

अभी-अभी : बिहार में आरजेडी और जदयू में हुए टकरार पर कांग्रेस ने नितीश कुमार के खिलाफ पोस्टर वार शुरू कर दिया है, सोशल साइट्स पर वायरल पोस्टर में सोनिया,प्रियंका,राहुल,प्रमोद के अलावा लालू,तेजस्वी और नितीश की बड़ी तस्वीर लगाई गई है और स्लोगन दिया गया की “पहचान लिया तुम्हे, आस्तीन के सांप” खास बात यह की यह इशारा सीधे तौर पर ना सही पर नितीश कुमार की ओर इशारा करता देखा जा सकता है साथ ही नीचे लिखा गया है की “तेज-तेजस्वी मत घबराना , आपके पीछे है सारा ज़माना, इलाहबाद के कांग्रेस नेता हसीब अहमद ने यह पोस्टर जारी किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here