पर्सनेलिटी निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं जूते!जानें कैसे..

नई दिल्ली: अगर आप डेट पर या ऑफिशियल मीटिंग के लिए जा रहे हैं, तो यह देखना जरूरी है कि आपके जूते सही हैं या नहीं. क्योंकि जूते आपकी पर्सनेलिटी निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं. सीआरओसीएस ब्रांड फूटवियर कीई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर भावना तिवारी ने फैशन में चल रहे जूतों पर कुछ सुझाव दिए हैं.

  • अरामदायक स्नीकर जूतों का पेयर सही विकल्प हो सकता है. आप इन्हें किसी के साथ भी पहन सकते हैं, चाहे डेनिम हो या क्लासिक स्ट्रेट डेनिम.
  • वेजिज एक ऐसा पेयर है, जिसे आप किसी के साथ भी पहन सकते हैं और यह आपको एक्‍ट्रा लंबाई देता है और यह आराम के स्तर पर समझौता किए बिना शरीर को अच्छा संतुलन प्रदान करता है.
  • लोफर्स सिर्फ क्लासी ही नहीं, बल्कि आरामदायक भी है. इन्हें शॉर्ट्स और डेनिम दोनों के साथ पहना जा सकता है. इसके लिए ब्‍लू, ब्राउन, ब्‍लैक कलर चुने जा सकते हैं.
  • आजकल सफेद जूते काफी प्रचलित हैं. आपकी आलमारी में सफेद रंग के जूतों को शामिल किया जा सकता है. इन्हें आपके केजुअल कलेक्शन के साथ पहना जा सकता है. यह बहुत आरामदायक है और यह आपके लुक में स्टाइल और रंग भरता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here