पर्यावरण : गंगोत्री-गोमुख के बीच बर्फ के चार हिमखंड गायब

0
2238

शनिवार 15 अप्रैल को गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुलने पर गोमुख गए पर्यटकों के तीन दल में से एक देर शाम करीब सात बजे उत्तरकाशी लौट आया। नौ लोगों के इस दल के टीम लीडर एवरेस्ट विजेता विष्णु सेमवाल ने बताया कि वह बीते 15 साल से नियमिततौर पर यहां ट्रैकिंग कर रहे हैं, लेकिन पहली बार उन्हें ऐसा नजारा देखने को मिला है जिससे वह खुद भी आश्चर्यचकित है ।

पर्यावरण : गंगोत्री-गोमुख के बीच बर्फ के चार हिमखंड गायब

उन्होंने बताया कि गंगोत्री से लेकर गोमुख तक 18 किलोमीटर के ट्रैक में उन्हें नाममात्र की बर्फ ही देखने को मिली। जबकि पिछले साल इस रास्ते में कम से कम चार हिमखंड देखने को मिलते थे। और अब  गंगोत्री से 14 किलोमीटर दूर भोजबासा तक रास्ते में केवल पहाड़ियों पर थोड़ी-बहुत बर्फ देखने को मिली।

यह चौंकाने वाला विषय है, इन दिनों तापमान में हुई वृद्धि का असर उत्तराखंड के बर्फीले इलाको पर भी होने लगा है जहाँ पिछले वर्ष तक यह का तापमान 3-4 डिग्री रहता था वही अब 11-14 डिग्री है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here