देहरादून – डोईवाला के शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा एनसीसी, एनएसएस व अन्य छात्र छात्राओं को एड्स जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूक किया।
साथ ही छात्र छात्राओं को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल एक्सपर्ट बीर सिंह ने बताया कि एड्स नियंत्रण समिति के विभाग द्वारा हम सभी स्कूल कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का कार्य करते हैं।
छात्र छात्राओं को रक्तदान के लिए भी प्रेरित करते हैं क्योंकि रक्त का निर्माण नहीं किया जा सकता, रक्त सिर्फ मानव शरीर से ही मिल सकता है।