पद्मावती विवाद : लालू के निशाने पर बीजेपी, तेजस्वी ने भंसाली को दिया बिहार में शूटिंग का न्यौता

फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ राजस्थान में हुई मारपीट की घटना के बाद बिहार में पिता-पुत्र की जोड़ी यानि लालू-तेजस्वी ने अपने अंदाज में  बीजेपी पर हमला बोला है.

02tejas3

लालू-तेजस्वी ने अलग-अलग ट्वीट के जरिए से बीजेपी पर हमला बोला है. डिप्टी सीएम तेजस्वी ने लिखा हैं-  बीजेपी शासित राजस्थान में जो हुआ, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंदुस्तानियों को आपस में लड़ाना इनके डीएनए में है.

वहीं दूसरी तरफ लालू ने ट्वीट में लिखा है- बिहार होता तो ई भाजपाई मीडियावाला जातिवाद और जंगलराज का रायता फैलाकर बिहार को बदनाम कर रहा होता. बीजेपी शासित प्रदेश है तो ई सब चुप है.

तेजस्वी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि मैं बिहार में बॉलीवुड को फिल्म बनाने और शूटिंग करने के लिये आमंत्रित करता हूं. बॉलीवुड के लोग बिहार आयें और यहां एतिहासिक धरोहरों के साथ-साथ कला संस्कृति को भी दिखायें. बिहार में उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here