फिल्म “पद्मावती” को लेकर विवाद खत्म नही हो रहा। बीती रात महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फिल्म पद्मावती के सेट पर आग लगाई गई है. अभी कुछ दिन पहले जयपुर में भी फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट का मामला सामने आया था.

फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उस घटना के बाद जयपुर में फिल्म की शूटिंग को रद्द कर दी थी. भंसाली के साथ बदसलूकी से नाराज फिल्म जगत के लोगों ने हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. उधर करणी सेना का कहना था कि वे ऐतिसाहिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का विरोध कर रहे हैं.