हरिद्वार/रुड़की – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रुड़की के नारसन विकास खंड कार्यालय पर 840 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।
दरसल 6 सितंबर से लेकर 8 सितंबर तक का समय नामांकन पत्र जमा करने का दिया गया था। जिसके अनुसार 840 पदों के लिए 1839 नामांकन पत्र जमा हो चुके।
जिसमे ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 1012 और ग्राम प्रधान पद के लिए 512 इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्यो के पद के लिए 315 आवेदन जमा किए गए है। वहीं नारसन विकास खंड कार्यालय में पंचायत चुनाव के लिए कुल 1839 नामांकन पर जमा किए गए है।
बता दे की हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के लेकर यह प्रक्रिया की गई है। वहीं हरिद्वार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 26 सितंबर को कराया जाएगा। जिसको लेकर तमाम व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी है।
वहीं निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच आज से शुरू हो चुकी है।
यदि किसी आवेदनकर्ता के आवेदन में उचित समय के अनुसार कोई कमी पाई जाती है तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा।





