पंचतत्व में विलीन हुए मंत्री चंदन राम दास, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी सहित कई नेता।

बागेश्वर – कैबिनेट मंत्री स्व० चन्दन राम दास की अन्तिम यात्रा में उतराखंड सरकार के मुख्यमंत्री सहित आधे दर्जन कैबिनेट के मंत्री बागेश्वर पहुंचे। सभी ने नम आँखों से दिंवगत चन्दन राम दास को विदाई दी।

विधानसभा बागेश्वर के 4 बार के अजेय विधायक को विदाई देने गरूड़, कपकोट, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ, हल्द्वानी, रामनगर, डीडीहाट के जन प्रतिनिधि भी बागेश्वर पहुंचे सभी ने नम आँखों से चन्दन राम दास को विदाई दी, क्षेत्र कि 5 हजार से अधिक जनता चन्दन राम को विदाई देने सरयू घाट में पहुंची,

मुख्यमंत्री का कहना है, कि ऐसा जन नायक जो गरीबों, पिछडों कि आवाज था, उसे हमने खो दिया है,
दिंवगत चन्दन राम दास कि इच्छा थी कि बागेश्वर को हरिद्वार के तर्ज पर विकसित करे , चन्दन राम दास कि ईच्छा पूरी कि जायेगी,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here