नोटबंदी से बाद एक और अटैक:घर में रख पाएंगे सिर्फ इतना कैश,ज्यादा मिला तो…

0
818

n

कालाधन रखने वालों के लिए एक बार फिर भारत सरकार बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। खबर है कि अब सरकार घर में कैश रखने की लिमिट  तय कर सकती है। ऐसा होने पर कोई भी व्यक्ति एक निश्चित सीमा से अधिक धनराशि घर में नहीं रख पाएगा। खबर है कि  वित्त मंत्रालय इस संबंध में कई विकल्पों पर विचार कर रहा है और इसकी घोषणा जल्द की जा सकती है।

सूत्रों की माने तो विगत में इस संबंध में कई सुझाव आए हैं। जिसे आधार बनाकर मंत्रालय विभिन्न एजेंसियों के साथ इस बात पर विचार कर रहा है कि घरों में नकदी रखने की सीमा क्या हो।

दरअसल, ब्लैक मनी पर बनी एसआईटी के अध्यक्ष जस्टिस एमबी शाह और उपाध्यक्ष अरिजित पसायत ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर कहा है कि अगर नकदी रखने की सीमा तय नहीं की गई तो नोटबंदी प्रभावी साबित नहीं होगी। इस चिट्ठी में दोनों ने कहा कि अगर कैश लिमिट तय नहीं हुई तो लोग फिर से काला धन जमा कर लेंगे।

इससे पहले एसआईटी ने घर में कैश रखने की लिमिट 15 लाख रुपये तय करने की सिफारिश कर चुकी है। जुलाई में वित्त मंत्रालय को सौंपी अपनी 5वीं रिपोर्ट में एसआईटी ने 15 लाख रुपये से ज्यादा कैश घर में रखने के लिए इनकम टैक्स कमिश्नर की अनुमति लेनी की सिफारिश की थी। रिपोर्ट में किसी व्यक्ति के खाते से तीन लाख रुपये से ज्यादा निकाले जाने पर बैंक से फाइनैंशल इंटेलीजेंस यूनिट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी दिए जाने पर जोर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here