सियोल। नॉर्थ कोरिया के ताज़ा मिसाइल परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से की गई कड़ी आलोचनाओं को सिरे से खारिज करते हुए प्योंगयोंग ने सिरे से खारिज कर इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। प्योंगयोंग ने कहा कि अमेरिका के प्रायद्वीप को बांटने की नीति के चरते आज हालत चरम पर पहुंच चुका है।
इस हफ्ते नॉर्थ कोरिया की तरफ से सफलतापूर्वक स्वदेशी शक्तिशाली मिसाइल का परीक्षण किया गया और ये उम्मीद जताई गई कि अमेरिका तक परमाणु मिसाइल दागने की बात कही गई। जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इसकी कड़ी आलोना करता हुए इसे उस प्रस्तावना का बड़ा उल्लंघन करार दिया जो नॉर्थ कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल बनाने से रोकता है।
नॉर्थ कोरिया की तरफ से इस मिसाइल परीक्षण के बाद बुलाई गई 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में उस पर प्रतिबंध दोगुनी करने की बात कही गई।