नैनीताल दुग्ध संघ के प्लांट में अमोनिया गैस का हुआ रिसाव, कई कर्मचारी घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज।

0
349

नैनीताल/हल्द्वानीहल्द्वानी के लालकुआं में नैनीताल दुग्ध संघ के प्लांट में आज सवेरे अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, इस कारण कई कर्मचारी घायल हो गए हैं और गैस प्लांट को बंद कर दिया गया है। घटना आज सवेरे की बताई जा रही है, लालकुआं में नैनीताल दुग्ध संघ का एक प्लांट है जिसमें कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी वहां पर अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, इस कारण कई कर्मचारी घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल हुए दो कर्मचारियों को हल्द्वानी के शोबन सिंह जीना ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना में कुल आठ कर्मचारी घायल हुए है बाकी घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इन घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है, घटना के तुरंत बाद दुग्ध प्लांट को बंद कर दिया गया है। एसडीएम पारितोष वर्मा ने मौके का जायजा लिया और घायलों से भी मुलाकात की है। एसडीएम ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं दुग्ध प्लांट की ओर से बताया गया है कि कुछ कर्मचारियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अमोनिया गैस का रिसाव किन कारणों से हुआ इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here