नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला, कहा अंकिता हत्याकांड जैसे जघन्य हत्याकांड को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश कर रही सरकार।

नैनीताल/हल्द्वानी – नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज उत्तराखंड राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला, यशपाल आर्य ने कहा की अंकिता हत्याकांड जैसे जघन्य हत्याकांड को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस मांग कर रही है कि CBI को सौंप देनी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कितनी संवेदनहीन है। इसका पता इस बात से लग जाता है कि अल्मोड़ा के भिकियासैन सल्ट में हुई दलित नेता जगदीश हत्याकांड और उत्तरकाशी में दलित लड़की के साथ हुए बलात्कार की घटना को सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। सरकार की तरफ से कोई सरकारी नुमाइंदा या सांसद नहीं दिखाई।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर नियम कानून व्यवस्था बिल्कुल खत्म हो गई है और अपराधियों को किसी का खौफ नहीं है।

उन्होंने कहा कि अंकिता के परिजनों के लिए सरकार को मुआवजा बढ़ाना चाहिए। यह नहीं अल्मोड़ा के सल्ट में हुए जगदीश हत्याकांड में मृतक जगदीश के परिजनों और उत्तरकाशी में दलित लड़की के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here