हरिद्वार/रुड़की – रुड़की में आज सैनी समाज के द्वारा निर्विरोध राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर डॉ० कल्पना सैनी के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें सैनी समाज के लोगों ने फूल माला से व पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। सम्मान समारोह में पहुंची राज्यसभा सांसद डॉ० कल्पना सैनी ने कहा कि जिस प्रकार से समाज के लोगों ने उनका सम्मान किया है उसके लिए में उनका आभार व्यक्त करती हूँ।
वही अग्नीपथ योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि देश जब आगे बढ़ता है तो दुश्मन पहले सामने खड़े हो जाते हैं और हमारे युवा जो इस देश का भविष्य है और जो इस देश को प्यार करते हैं देश के लिए मर मिटना जानते है उनको मिस गाइड करने वाले लोगों की कमी नहीं रहती है। वही लोग ना केवल उनको मिसगाइड कर रहे हैं बल्कि स्वंम उनके बीच में जाकर राष्ट्रीय संपत्ति को हानि पहुंचा रहे हैं।
वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय अरोड़ा ने कहा कि जिस प्रकार से माननीय मोदी जी के द्वारा एक आम कार्यकर्ता को राज्यसभा सांसद बनाया गया है, वह एक हर्ष का विषय है। डॉ० कल्पना सैनी जी के राज्यसभा सांसद बनने के बाद पूरे जनपद में उत्साह है। वहीं उन्होंने कहा कि आगामी 26 जून को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी उपस्थित रहेंगे और मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी जी का भव्य सम्मान किया जाएगा।