निराले हैं पीएम मोदी के अंदाज,आपने देखे!

0
1358

NepalModi5-580x395

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना केवल पॉपुलर राजनेता बनकर उभरे हैं, बल्कि स्टाइल आइकन के रूप में भी उन्होंने कई दिलों में जगह बनाई है. इतना ही नहीं, कई ग्लोबल लीडर भी उनके स्टाइल पर फिदा हैं. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खादी के कुर्ते और फैशन सेंस ने दुनिया भर में हलचल मचाई थी. पिछले दो साल में पीएम मोदी के पहनावे से एक बात तो साफ है कि वो काफी सोच-समझकर अपने वॉर्डरोब का चुनाव करते हैं. प्रधानमंत्री अपने पहनावे के जरिए भारत को लेकर उनके विजन को भी दिखाना चाहते हैं. इसलिए उनकी पोशाक में भारतीयता की भी झलक होती है.

ARLINGTON, VA - JUNE 06: Indian Prime Minister Narendra Modi lays a wreath at the Tomb of the Unknown Soldier at Arlington National Cemetery, June 6, 2016 in Arlington, Virginia. The Prime Minister will meet with President Barack Obama on June 7.  (Photo by Mark Wilson/Getty Images)

पीएम मोदी चाहे कनाडा में हों, जापान में या फिर अमेरिका में उनका कुर्ता उनसे कभी अलग नहीं हुआ. मशहूर नेहरू जैकेट के बाद मोदी स्टाइल के कुर्ते की भी जबरदस्त डिमांड है. ये कुर्ते अपने आप में एक फैशन स्टेटमेंट बन चुके हैं. यहां तक कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी कुर्ते को अपनी फैशन लिस्ट में शामिल कर चुके हैं. आइए नजर डालते है उनके कुछ ऐसे ही स्टाइल स्टेटमेंट पर.

Indian Prime Minister Narendra Modi (C) waves to well-wishers as he leaves following his visit at the Pashupatinath Temple in Kathmandu on August 4, 2014.  Indian Prime Minister Narendra Modi arrived in Nepal to try to speed up progress on power agreements while also aiming to counter rival giant China's influence in the region. Modi flew into Kathmandu for talks on strengthening trade ties including harnessing Nepal's vast hydropower resources in the first visit by an Indian prime minister to the Himalayan nation in 17 years.   AFP PHOTO/Prakash MATHEMA        (Photo credit should read PRAKASH MATHEMA/AFP/Getty Images)

2014 में नेपाल यात्रा के दौरान, मोदी जी पशुनाथ मंदिर गए जहां वो केसरिया रंग के कुर्ते में कुछ अलग ही दिखे, साथ ही उनहोंने शॉल समेत रुद्राक्ष की माला भी पहनी थी. उनके इन कपड़ों की भी खूब चर्चा हुई. नारंगी पशमीना शॉल भी पीएम मोदी को काफी पसंद है, जिसे उन्होंने कई मौकों पर इस्तेमाल भी किया है.

XI'AN, CHINA - MAY 14: (CHINA OUT) India Prime Minister Narendra Modi visits Emper Qins Terra-cotta Warriors and Horses Museum on May 14, 2015 in Xi'an, Shaanxi province of China. India Prime Minister Narendra Modi is on a three-day visit to China.  (Photo by VCG/VCG via Getty Images)

मई 2015 में तीन दिन के दौरे पर चीन पहुंचे नरेंद्र मोदी के स्टाइल का क्या कहना. दौरे पर पीएम मोदी ने सफेद कुर्ते के साथ रंग-बिरंगी फ्लोरल शॉल पहनी थी और यही नही उसके साथ उन्होनें काला चश्मा भी पहना. जो सोशल मिडीया पर चर्चा का विषय बना रहा.

Indian Prime Minister Narendra Modi waves to spectators after attending the Republic Day Parade at Rajpath in New Delhi on January 26, 2017.  Motorbike stunt riders and herds of camels wowed the crowds gathered in the centre of New Delhi January 26 to celebrate Republic Day, an annual showcase of India's military hardware and cultural diversity. After the presidents of the United States and France attended the last two extravaganzas, the Crown Prince of Abu Dhabi Mohammed bin Zayed Al Nahyan was this year's chief guest as everyone from elite troops to schoolchildren paraded down the landmark Rajpath boulevard. / AFP / Prakash SINGH        (Photo credit should read PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images)

2017 के गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी राजपथ के मुख्य समारोह में शरीक होने पहुंचे तो सभी की निगाहें उनपर टिक गईं. जैसे ही पीएम मोदी अपनी गाड़ी से बाहर निकले लोगों ने देखा कि उन्होंने सर पर गुलाबी रंग की पगड़ी बांध रखी है. और सोशल मीडीया पर पीएम मोदी की गुलाबी पगड़ी की खूब चर्चा होने लगी. किसी ने इसे नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के गुलाबी नोट से जोड़ा तो किसी ने पिंक रेवॉल्यूशन से जोड़ा. वहीं कुछ लोगों ने इसका संबंध एलजीबीटी कम्यूनिटी से बता दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here