नई दिल्ली, आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात के अगले सीएम राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल नाम सीएम रेस में सबसे आगे है। बताया जा रहा है कि नितिन पटेल अमित शाह के भी करीबी है।
आंनदीबेन के इस्तीफे पर आज संसदीय बैठक होनी है। बैठक में आनंदीबेन पर चर्चा होने के बजाय गुजरात का नया सीएम कौन बनेगा इस पर रूप से मुख्य चर्चा होगी। वैसे अभी तक गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और अमित शाह के करीबी का नाम रेस में सबसे आगे है। राज्यसभा सदस्य विजय रूपाणी, केंद्रीय राज्य कृशिमंत्री पुरूषोत्तम रूपाला भी सीएम पद के दाबेदार है। वहीं आनंदीबेन को भी पंजाब का गर्वनर बनाने की बात मीडिया में आ रही है।