देहरादून- निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून मेयर प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से बीजेपी के समर्थन में वोट डालने की अपील की। ये रोट शो बीजेपी महानगर कार्यालय से होते हुए दर्शनी गेट तक गया। रोड शो के दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर नजर आये। इस दौरान बीजपी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम झाजू, बीजपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट समेत कई नेता, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बीजेपी मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा के समर्थन में उतरे सीएम रावत को सड़कों पर देखकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। सीएम के इस रोड में करीबन 800 समर्थक जुटे। सभी पूरे दमखम के साथ मेयर प्रत्याशी का प्रचार करते नजर आये।