उधम सिंह नगर – जनता की समस्या को सुनने और उनका निस्तारण करने के लिए तहसील दिवस लगाया जाता है ताकि लोगो की समस्या को तत्काल निपटाया जाए।
जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर तहसील दिवस के मौके आज फरियादियों की कमी रही तो वंही के विभागों के अधिकारी भी तहसील दिवस से नदारद रहे।
उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि आज तहसील दिवस में सिर्फ 6 लोग ही अपनी शिकायत लेकर आये थे ज्यादातर शिकायते चक मार्गो को लेकर सिचाई विभाग ओर नलकूप विभागों की जिन्हें निर्देशित कर दिया गया है की विभागों के अधिकारी भी नही आये जिन्हें नोटिस जारी किया गया है।