नही ले पाएंगे अब ट्रेन वेंडर्स खाने के मनमाने पैसे, आ नया नया मेन्यू! यहां जाने कीमतें….

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं या फिर करने वाले हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब वेंडर्स ट्रेन में आपसे खाने के लिए ज्यादा कीमत नहीं वसूल कर पाएंगे.

हाल ही में आई शिकायतों के बाद कड़ा रुख अख्तियार करते हुए रेल मंत्रालय ने नया फूड मेन्यू जारी कर दिया है…

ये नया मेन्यू इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर अपलोड है.

इसमें आपको पानी, काफी, चाय, नाश्ता, खाना सबकी रेटलिस्ट मिल जाएगी. अगर आइआरसीटीसी पर आपका अकाउंट है तो आप ये मेन्यू वहां देख सकते हैं. और नहीं है तो यहां भी देख सकते हैं.

ब्रेवरेज

चाय : 5 रुपए

कॉफी : 7 रुपए

वेज नाश्ता 20रुपए

वेज कटलेट ,ब्रेड बटर,इडली

वेज खाना 50 रुपए

चावल,मिक्स वेज दाल

पराठा 2, रोटी 4,पूड़ी 5 पीस

अरहर दाल या सांभर

दही, मिठाई

अचार मिनरल वाटर (250 एमएल)

नॉन वेज नाश्ता 30 रुपए

ऑमलेट स्लास्इड ब्रेड

बटर

नॉन वेज खाना 55 रुपए

अंडा करी, दाल या सांभर ,चावल या जीरा राइस

पराठा 2 या 4 रोटी

अचार, दही

मिठाई, पैक्ड वाटर

स्टेशन थाली 40 रुपए

जनता भोजन 20 रुपए

इसके बाद भी अगर कोई आपसे खाने के ज्यादा पैसे वसूलता है तो आप टोल फ्री नंबर – 1800111321 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या मोबाइल नंबर – 9717630982 पर एसएमएस कर सकते हैं.

इसमें केवल एक बदलाव किया गया है वो ये की खाने का दाम आपको प्लेटफॉर्म के मुकाबले ट्रेन में थोड़ा ज्यादा देना होगा. मतलब स्टेशन पर मिलने वाले खाने और नाश्ते के दाम से पांच रुपए अधिक पैंट्रीकार में देना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here