अनुभवी अभिनेता और गुरुदासपुर के एमपी विनोद खन्ना का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। अभिनेता लंबे समय से हाल ही में बीमार थे। कुछ ही दिन पहले उनकी तस्वीर सामने आई थी जिसमे वह बहुत बीमार दिख रहे थे.
अभिनेता का फ़िल्मी सफ़र 1968 में “मन का मीत” के साथ शुरू हुआ और “मेरे अपने”, “मेरा गाँव मेरा देश”, “इम्तिहान “, “इनकार”, “अमर अकबर एंथोनी”, “लहू के दो रंग “,” कुरबानी “,” दयावान “और” जुर्म ” जैसी फिल्मे की आखिर बार उन्हें शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ में देखा गया था।