नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही, तीन के खिलाफ की गुंडा एक्ट की कार्यवाही।

उधम सिंह नगर/जसपुर – जनपद उधम सिंह नगर में अब अपराधियो की खैर नही। जनपद में पिछले काफी लंबे समय से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमे नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। लेकिन अब नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा और सख्त कार्यवाही की जा रही है। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में अब पुलिस ने नशे के तीन कारोबारियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है। जिससे नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

कोतवाल जसपुर अशोक कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

वहीँ उनके निर्देशन में गुंडा एक्ट की कार्यवाही की, जिसमे एक एनडीपीएस का अपराधी है, जिसका नाम नदीम है। जबकि दो अपराधी विमल ओर मलकीत आबकारी अधिनियम के अपराधी है। जिनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here