विज़न 2020 न्यूज: पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आखिरकार उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिसमें उनके कभी आप तो कभी कांग्रेस में जुड़ने की चर्चा थी। सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने एक नई पार्टी का गठन किया है जिसका नाम है ‘आवाज़-ए-पंजाब’, इस नई पार्टी में सिद्धू के साथ परगट सिंह और बैंस बंधू भी शामिल हैं। आपको बता दें इससे पहले उनके आम आदमी पार्टी में जाने की बात चल रही थी परंतु बात नहीं बनी, नवजोत सिंह के कांग्रेस में जुड़ने की खबर भी कुछ दिन पहले जोरों पर थी, इन खबरों पर विराम लगाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने नई राजनीतिक दल का गठन कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस नई पार्टी में सिद्धू के साथ परगट सिंह पार्टनर हैं। परगट सिंह ने फेसबुक पर संबंधित फोटो पोस्ट की है। सिद्धू क्रिकेट और परगट सिंह हॉकी के खिलाड़ी रह चुके हैं। गौरतलब है कि सिद्धू बीजेपी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव जीतकर सांसद बने थे। लेकिन पार्टी की कार्यशैली से वे पिछले कुछ दिनों से नाराज़ चल रहे थे जिसके कारण उन्होंने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।