नपुंसकता खत्म करता है यह टोटका |
शिलाजीत एक गुणकारी औषधी है, जो कई परेशानियों या बीमारियों में हमारे लिए फायदेमंद है.
यह हिमालय की पहाड़ियों में पाया जाता है. यह चार प्रकार का होता है, और प्रत्येक के गुण और लाभ अलग-अलग होते हैं.
शिलाजीत एक ऐसी औषधी है, जो स्वस्थ्य रहने में हमारी बहुत मदद करता है.
इसका स्वाद बहुत कड़वा और कसैला होता है. और यह बहुत काला होता है.
शिलाजीत का सेवन फायदेमंद है, लेकिन साथ हीं कुछ सावधानियों का भी ध्यान रखना पड़ता है.
और खानपान में भी कुछ चीजों के प्रति संयम बरतना पड़ता है.
तो आइए जानते है कि शिलाजीत के क्या-क्या फायदे हैं और कैसे इसका उपयोग किया जा सकता है.
शिलाजीत के फायदे :
यह नपुंसकता खत्म करता है, और यह स्वप्न दोष को भी दूर करता है.
यह सेक्स पॉवर बढ़ाता है और यौन इच्छा में भी वृद्धि करता है.
आयु और पाचन क्षमता के अनुसार हीं आपको शिलाजीत का सेवन करना चाहिए.
दूध या मधु के साथ इसका सेवन सूरज उगने से पहले करना फायदेमंद रहता है.
और इसे खाने के 3-4 घंटे बाद हीं कुछ और चीज खाना चाहिये.
मानसिक मजबूती पाने के लिए घी के साथ इसका सेवन करना चाहिए. यह आपको तनावमुक्त रखेगा.
जिन लोगों को शीघ्रपतन की समस्या का सामना करना पड़ता है, उन्हें इसका कुछ दिनों तक नियमित सेवन करना चाहिए.
इससे शीघ्रपतन किस समस्या खत्म हो जाती है.
जब आप शिलाजीत का सेवन कर रहे हों, इस दौरान आपको मांसाहार, सिगरेट, शराब, मसालेदार या खटाई युक्त भोजन नहीं करना चाहिए. आपको रात में ज्यादा देर तक नहीं जगना चाहिए और दिन में नहीं सोना चाहिए.
शिलाजीत के उपयोग से शरीर की सूजन भी खत्म हो जाती है.
इसके सेवन से महिलाओं के पीरियड की अनियमितता खत्म हो जाती है.
यह सुगर रोगियों के सुगर लेवल को सही बनाए रखने में उनकी बहुत मदद करता है.
यह आपकी त्वचा को जवान रखने में भी आपकी मदद करता है.
ऐसा नहीं है कि इसका सेवन केवल कोई बीमार व्यक्ति हीं कर सकता है, इसका सेवन एक सामान्य स्वस्थ्य व्यक्ति भी कर सकता है. इससे उसका शरीर मजबूत होता है और तंदुरुस्ती बढ़ती है.
यह ब्लडप्रेशर में भी फायदा पहुंचाता है.
यह सिर दर्द खत्म करने में भी कारगर होता है