हरिद्वार – हरिद्वार के बहादराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत आर्य ने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के चलते पिछले 2 सालों से कावड़ मेला स्थगित किया जाता आ रहा था, लेकिन अब कोविड-19 घटने के बाद कावड़ मेले पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों के द्वारा निर्देशित भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान पूरे जनपद हरिद्वार को चार भागों में डिवाइड किया गया है। हरिद्वार शहरी, बहादराबाद, रुड़की, नारसन जिनमें एक-एक सेक्टर में सुपरवाइजर को तैनात किया जाएगा। इसके साथ साथ स्थाई व अस्थाई चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्रों की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि स्थाई शिविरों में सीएससी बहादराबाद जिसमें 10 बेड की व्यवस्था है, सीएससी ज्वालापुर जिसमें 10 बेड की व्यवस्था है। इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भूमानन्द हॉस्पिटल जिसमे 150 बेड की व्यवस्था हैं तथा मैक्स वेल हॉस्पिटल जिसमे 110 बेड की व्यवस्था रहेगी। अस्थाई शिविर में ज्वालापुर पुल जटवाड़ा, बहादराबाद, धनोरी में भी एक बेड की व्यवस्था के साथ एक फार्मासिस्ट और वॉर्ड बॉय की तैनाती रहेगी । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ मेले के दौरान दवाइयों और एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी जिसमें पतंजलि फेस टू के पास एक एंबुलेंस बहादराबाद क्षेत्र में एक एंबुलेंस हर वक्त तैयार रहेगी।