नई दिल्ली, प्रधानमंत्री मोदी को मारने का इरादे रखने वाले अबु जुदाल समेत 7 अन्य आरोपियों को को मुबंई की विशेष मकोका कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनायी है। मकोका कोर्ट ने 2006 में औरंगाबाद मे बरामद किये गए हथियारों और 26/11 हमलों की साजिश रचने के मामले में सजा का ऐलान किया है। सुनवाई के दौरान जो सबूत ओर दलीले पेश की गई उनके आधार पर कार्ट ने माना कि हमले के लिए हथियार पाकिस्तान से मंगाए गए थे। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इन हथियारों से आरोपी शांति भंग करने की साजिश रच रहे थे। साथ ही इन लोगों नरेंद्र मोदी और प्रवीन तोगड़िया को भी मारने की साजिश रची थी। कोर्ट ने आंतकी अबु जुंदाल समेत 7 आरोपियों को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा का एलान किया है।