आजकल ब्रांडेड का जमाना है। पर ब्रांडेड के चक्कर में कई लोग धोखे के शिकार हो जाते है और झांसे में आकर डुप्लीकेट सामान खरीद लेते है। अगर आप भी ऐसे धोखे से बचना चाहते है तो ब्रांडेड कपड़े खरीदते वक्त ये टिप्स याद रखे.., जिससे आप ब्रांडेड कपड़ों की आसानी से पहचान कर सकते हैं। आज हम आपको ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करने के कई टिप्स बता रहे हैं…
- वैसे तो ब्रांडेड कपड़ों की पहचान उनके टैग्स से की जाती है, लेकिन आजकल लोग वैसे के वैसे टैग लगाकर कपड़े बेचते हैं। लेकिन आप इनके टैग लगाने की जगह और उनके टैग देखकर इसकी पहचान कर सकते हैं। कई ब्रांड्स कपड़ों की लिनिंग में टैग लगाते है जो कि उनकी सही पहचान होती है।
- कोई भी ब्रांडेड कपड़े लेने से पहले सबसे पहले ये देखें कि आप ये कपड़े किस जगह से ले रहे हैं। दरअसल कई बड़ी कंपनियां ऐसी हैं जिनके कपड़े हर दुकान पर नहीं मिलते, जबकि उनके आधिकारिक स्टोर्स पर ही मिलते हैं।
- किसी भी ब्रांडेड कपड़े की पहचान उसके कपड़े की क्वालिटी से आसानी से पता लगा सकते हैं। किसी भी अच्छे ब्रांड का कपड़ा दूसरे कपड़ों की तुलना में फ्रैश और सॉफ्ट होता है। अगर कोई कपड़ा ब्रांडेड नहीं होगा तो उसका कपड़ा थोड़ा कड़क और रफ सा होगा।
- कई बार लोग भारी डिस्काउंट का हवाला देते हुए ब्रांडेड कपड़ो की जगह अन्य कपड़े सस्ते में बेचते हैं। लेकिन लुई वितों, गूची जैसे ब्रांड कभी भी 20 से 30 फीसदी से ज्यादा की छूट नहीं देते हैं। इसलिए अगर कोई इंटरनेशनल ब्रांड पर भारी छूट देकर कपड़े बेच रहा है तो उसमें कोई ना कोई संदेह है।
- ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करने का तरीका है कि आप उसके एसेसरीज को ध्यान से देखें। जैसे अगर आप जींस या शर्ट खरीद रहे हैं तो उसमें लगे बटन, जिप आदि को ध्यान से देखें। ब्रांडेड कपड़ों में ये सामान बहुत ही अच्छी क्वालिटी के लगाए जाते हैं जिनकी पहचान आप देखकर ही कर सकते हैं। इसलिए आप कपड़ों की एसेसरीज को ध्यान से देखने के बाद ही कपड़े खरीदें।
- ब्रांडेड कपड़ों की सिलाई सीधी और नीट होगी। अगर कपड़ा थोड़ा मोटा होगा तो उसमें डबल सिलाई होगी। साथ ही धागे के कलर आदि पर भी ध्यान दिया जाता है।