धामी सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विज़न 2020 के संपादक एसएस तोमर की खास बातचीत।

देहरादून – प्रदेश की धामी सरकार ने अपनी दूसरी पारी के पहले 100 दिन आज पूरे कर लिए हैं। इन सौ दिनों के भीतर राज्य सरकार ने 2025 का विजन तैयार किया है। सभी विभागों से विकास का रोडमैप मांगा है जिस पर सरकार आने वाले सालों में अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से खास बात की विज़न 2020 के संपादक एसएस तोमर ने।

  1. सवाल – सरकार के 100 दिन पूरे हो गए है, क्या विशेष उपलब्धियां रही? और आगे का क्या रोडमैप है?

जवाब – उत्तराखंड प्रदेश हिंदुस्तान का श्रेष्ठ राज्य बने इस दिशा में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। प्रयास, समर्पण और संकल्प इन तीनों को एक साथ लेकर हम उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को समर्पित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा आगे बताया कि जनता ने कई मिथक तोड़ने हैं। भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई है इसके लिए मैं उत्तराखंड की जनता का आभार प्रकट करना चाहता हूं। कहा की राज्य की जनता के आशा, आकांक्षा और विश्वास के अनुरूप प्रदेश की सरकार काम कर रही है। 2025 जब उत्तराखंड रजत जयंती वर्ष मना रहा होगा तब हम देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो जाएंगे। उसी दिशा में सरकार काम कर रही है। सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास इस मंत्र के साथ राज्य सरकार आगे बढ़ रही है।

2. सवाल – रोजगार और पलायन एक गंभीर समस्या है? पलायन को रोकने की दिशा में आप क्या कदम उठा रहे हैं?

जवाब – 5 साल के भीतर हमारी सरकार रोजगार, स्वरोजगार, पर्यटन, बिजली व फल उद्यानिकी के क्षेत्र में काम कर रही है। जो भी स्वरोजगार के क्षेत्र में योजनाएं हैं उन्हें ठोस तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा, जिसकी समय-समय पर समीक्षा भी की जाएगी। स्वरोजगार के लिए ऋण मिलने पर कोई समस्या ना हो इसको लेकर भी प्रदेश सरकार ठोस रणनीति तैयार करेगी। ताकि स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जा सके। इससे युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, पलायन पर भी काफी अंकुश लगेगा।

3. सवाल – कॉमन सिविल कोड एक ऐतिहासिक निर्णय रहा है, कब तक ड्राफ्ट तैयार हो जाएगा, क्या आपने कोई समय सीमा तय की है?

जवाब – चुनाव से ठीक पहले हमने जनता के सामने यह संकल्प रखा था कि सत्ता में दोबारा आने के बाद इस दिशा में काम किया जाएगा। सरकार का गठन होते ही हमने इस दिशा में काम किया यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पांच सदस्य कमेटी का गठन किया और कमेटी सभी समुदायों से बात करके ड्राफ्ट तैयार कर रही है। जैसे ही ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा उसके बाद हमारी सरकार इस को लागू करने की दिशा में भी आगे बढ़ेगी।

4. सवाल – राज्य पर लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है, कर्ज कम करने के लिए आपकी सरकार क्या कदम उठा रही है?

जवाब – इसके लिए हम तमाम वर्गों से सुझाव ले रहे हैं। कोशिश कर रहे हैं कि कैसे आय के स्रोतों को बढ़ाया जा सके। इसके लिए हमने कई बोधिसत्व कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं इस पर सुझाव हमारे पास आए हैं और उन पर विचार किया जा रहा है। उत्तराखंड आत्मनिर्भर बने उसके लिए ठोस कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है।

5. सवाल – दायित्वों को लेकर भाजपा के तमाम नेता टक-टक की लगाये बैठे है? इन्तजार कब ख़त्म होगा?
जवाब  – देश काल परिस्थिति के अनुरूप पार्टी सबके साथ दायित्वों पर फैसला लेती है। हमारी पार्टी सब के विचारों पर चलने वाली पार्टी है और सर्वसम्मति से फैसला लेती है। इस मसले पर भी सब की राय लेकर फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here