हरिद्वार -हरिद्वार में बारिश होने से चिलचिलाती गर्मी से आम जनता को राहत मिली। चार धाम यात्रा के चलते यात्रियों को भी बारिश से मिली राहत। सप्ताह भर से बढ़ते तापमान के कारण भयंकर गर्मी और गर्म हवा के थपेड़ों से हरिद्वारवासी परेशान थे। बारिश होने के बाद हरिद्वार में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। एक ओर बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई।
दूसरी ओर जलभराव से लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।