द्विपक्षीय संबंध को बढ़ाने के लिए मोदी ने सऊदी अरब के नायब शहजादे से की मुलाकात

modi-and-deputy-prince-salman_650x400_51473000025

हांगझोऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां सऊदी अरब के नायब शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से भेंट की और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार पर एवं दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध को बढ़ाने पर चर्चा की।

सू़त्रों ने बताया कि जी 20 सम्मेलन के मौके पर हुई इस द्विपक्षीय भेंट में मोदी ने कहा कि नायब शहजादे भारत में मजबूत दोस्त हैं।

सूत्रों ने कहा, ‘उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद पर चर्चा की, दोनों नेताओं ने और स्थायी सदस्यों को उसमें शामिल करने के लिए उसके विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया।’ प्रधानमंत्री ने समुद्री सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, सस्ते आवास एवं ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सउदी अरब के साथ गहरी साझेदारी का आह्वान किया।

उन्होंने खासकर नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से व्यापक सउदी निवेश का निमंत्रण दिया और बुनियादी ढांचे खासकर रेल स्टेशनों के आधुनिकीकरण में व्यापक सहयोग पर बल दिया।

मोदी ने सऊदी अरब के नायब शहजादे से कहा कि भारत तेल समृद्ध इस खाड़ी देश के लिए खाद्य आपूर्ति का स्रोत बन सकता है। सऊदी के शाह सलमान के बेटे मोहम्मद के पास इस तेल समृद्ध खाड़ी देश के रक्षा और आर्थिक नीति विभाग भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here