रुड़की के शेरपुर ग्राम में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दो दिन के प्रवास के दौरान रुड़की में पहुंचे हैं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि प्रवास के दौरान कई जिलों और मंडलों में वह पहुंच रहे हैं और अनुसूचित जाति की बस्तियों में पहुंचकर उनके हालातों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के द्वार पहुंच रही है और केंद्र और राज्य की तमाम योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना उनका मकसद है। जिसके चलते वह जनता के बीच पहुंच रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रयास है की जनता के बीच पहुंचकर उनकी बात को सरकार तक पहुंचाया जाए जिससे कि आमजन को सभी सुविधाएं मिल सकें। वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष अनर्गल बातों पर सरकार का घेराव करने की कोशिश करता है लेकिन जनता सब जानती है और आम जनता देश के विकास को देखते हुए सरकार के साथ है। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश और विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। इस पार्टी में आने वाले हर एक व्यक्ति का स्वागत है और पार्टी सेवा भाव के कार्य से आगे बढ़ रही है लेकिन अगर कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता गलत गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो पार्टी उस पर सख्त कार्रवाई करती है।