हरिद्वार – वन प्रभाग हरिद्वार की श्यामपुर रेंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बड़े-बड़े दांत वाले दो तस्कर हाथी आपस में भिड़ रहे हैं। जानकारों के अनुसार मस्त काल में अक्सर नर हाथियों की बीच ऐसा टकराव देखने को मिलता है।
राजाजी टाइगर रिजर्व में काफी संख्या में तस्कर हाथी मौजूद हैं। हाथी अक्सर रिजर्व की सीमा से निकल प्रभात की सीमा में प्रवेश करते हैं। बताया जा रहा है कि इस समय हाथियों का मस्त काल चल रहा है, जिसमें एक नर हाथी दूसरे नर हाथी का दुश्मन बन जाता है। वायरल वीडियो में भी श्यामपुर क्षेत्र के एक गांव में बीते 2 दिनों से बड़े दांत वाले दो तस्कर हाथी रुक-रुक कर एक दूसरे से भिड़ रहे हैं। एक तस्कर हाथी का दांत भी टूट गया है। मादा हथनी को लेकर हो रहा है यह संघर्ष पूर्व में कई बार हाथियों की मौत भी हो चुकी है।