देहरादून में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए तीन गिरफ्तार….

0
759

उतराखण्ड में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे है प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों के बीच जीवन रक्षक इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हो गए है. ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए राजधानी पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. आरोपी वसीम सिद्दीकी, राकेश और अनुज को 5 ब्लैक पंकज इंजेक्शंस के साथ गिरफ्तार किया दरअसल राजधानी देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र में पुलिस को 112 के माध्यम से पीड़ित ने सूचना दी की उसके रिश्तेदार को ब्लैक फंगस के ट्रीटमेंट के लिए इंजेक्शन की ज़रूरत थी और फेसबुक पर उसके द्वारा इंजेक्शन की ज़रूरत की  पोस्ट  करने पर एक व्यक्ति द्वारा पीड़ित को कॉल करके ब्लैक फंगस का इंजेक्शन 8500 रुपये में देने की बात गई जिसके बाद क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए एसओजी और पुलिस टीम  ने हिमालयन चौक जॉलीग्रांट के पास से 3 आरोपियों को जीवन रक्षक इंजेक्शन के साथ अरेस्ट किया गया है … एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी इंजेक्शन अहमदाबाद से लेकर आते थे  और देहरादून में  ऊंचे दामों पर बेचा करते थे  उन्होंने कहा कि इससे पहले भी आरोपियों द्वारा देहरादून के अस्पतालों के आसपास ऊंचे दामों पर इंजेक्शन बेचा गया है मामले पर सरिता डोभाल ने कहा की लगातार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और भी जिन लोगो का इन्वॉल्वमेंट होगा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here