देहरादून – देहरादून में पिछले महीने की 28 अप्रैल को हुई एक के बाद एक 5 चैन स्नैचिंग की घटनाओं से पूरे देहरादून में सनसनी मच गई थी। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल था, जिसका संज्ञान लेते हुए डी.जी.पी अशोक कुमार ने जिला पुलिस जल्द अभियुक्तों को पकड़ने के आदेश और सम्बंधित पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की बात की थी। जिसके बाद से ही देहरदुन पुलिस एक्शन मोड़ में थी, जिसके फलस्वरूप आज पुलिस ने बीते दिनों हुई पांचो चैन स्नैचिंग की घटनाओं व आंखों में मिर्ची डाल कर 10 लाख की लूट का खुलासा करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
जिसमे एसएसपी ने बताया कि मुखबिरों की सूचना से पता लगा कि घटना को अंजाम देने वाले लोग शामली के है। जिसके बाद पुलिस कॉल रिकॉर्ड खंगालते हुए एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने सभी चैन स्नैचिंग घटनाओं को अंजाम देने वाले लड़को शरण दी थी। वही दूसरी घटना में पुलिस ने अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया और उसके पास से 7 लाख रुपए बरामद कर लिये है ।